14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई-बहन के साथ लौटे भगवान जगन्नाथ

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में घुरती रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के अपर बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी महाराज तथा माता सुभद्रा की पूजा अर्चना पंडित गौतम जी महाराज ने की. यहां मौसी बाड़ी में भगवान के विग्रहों को रखा गया था. शुक्रवार को धूमधाम से पूजा अर्चना […]

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में घुरती रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. शहरी क्षेत्र के अपर बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी महाराज तथा माता सुभद्रा की पूजा अर्चना पंडित गौतम जी महाराज ने की. यहां मौसी बाड़ी में भगवान के विग्रहों को रखा गया था. शुक्रवार को धूमधाम से पूजा अर्चना के बाद विग्रहों को श्रद्धालुओं ने रथ पर स्थापित किया.

हरि बोल के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था. मंदिर परिसर में काफी संख्या में महिलाएं थीं. पूजा अर्चना के बाद रथ को अपर बाजार होते हुए मुख्य पथ पर लगाया गया. रथ को श्रद्धालुओं द्वारा खींचते हुए जगन्नाथ मंदिर टुकुपानी ले जाया गया. टुकुपानी जगन्नाथ मंदिर परिसर में आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. हरि बोल के नारों से मंदिर परिसर गूंज रहा था.

यहां पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. विधि पूर्वक रथ से विग्रहों को उतार कर मंदिर में स्थापित किया गया. रथ यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर रथ को रोक कर श्रद्धालुओं ने माथा टेका तथा पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. रथ यात्रा में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी गयी थी.

रथ यात्रा को संपन्न कराने में मुख्य रूप से प्रो रामकुमार प्रसाद, प्रो देवराज प्रसाद, पुरोहित सतीश पाठक, बज्जी अग्रवाल, पवन जैन, सुमेश्वर प्रसाद, अवधेश प्रसाद, हरिहर प्रसाद, अश्वीनी कुमार, उदय प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, विवेक पाठक, कुणाल प्रसाद, धनंजय प्रसाद, अरविंद प्रसाद, मनोज कोनबेगी, रजनीकांत प्रसाद, डबलू प्रसाद, मुसकु कुमार अलावा अन्य लोगों ने भी सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें