विद्यार्थियों की टीम रवाना

राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेगें बच्चेराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था दो मॉडल का चयनफोटो फाइल:4एसआइएम:1-विद्यार्थियों को विदा करते डीइओसिमडेगा. कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने के लिये विद्यार्थियों के दो टीम को रवाना किया गया. उक्त टीम आज अपने मॉडल के साथ कोलकाता के लिये रवाना हुए. उक्त टीमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेगें बच्चेराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ था दो मॉडल का चयनफोटो फाइल:4एसआइएम:1-विद्यार्थियों को विदा करते डीइओसिमडेगा. कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने के लिये विद्यार्थियों के दो टीम को रवाना किया गया. उक्त टीम आज अपने मॉडल के साथ कोलकाता के लिये रवाना हुए. उक्त टीमें सेंट मेरीज हाई स्कूल की हैं. डीइओ अपराजिता झा ने उक्त दोनों टीमों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया. सेंट मेरीज हाई स्कूल के एक टीम ने इको फ्रेंडली फ्यूल लेस कार का मॉडल तैयार किया है. जिसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में काफी सराहना मिली थी. वहीं दूसरी टीम द्वारा मेजरमेंट ऑफ हाइट एंड डिस्टेंस बाय लेजर लाइट का मॉडल तैयार किया गया है. उक्त मॉडल का चयन भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से किया गया है. उक्त दोनों मॉडल को विद्यार्थियों द्वारा कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया जायेगा. इको फ्रेंडली कार के मॉडल को अश्विनी बेसरा, माविया एजाज, कृष्णकांत कुमार गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, रोबिंसन मिंज द्वारा तैयारी किया गया है. जबकि मेजरमेंट ऑफ हाइट एंड डिसटेंस बाय लेजर लाइट को विश्वनाथ सिंह, रोशन साहू, रंजना महतो, विनय कुमार, रवि प्रकाश लकड़ा आदि ने तैयार किया है. टीम का नेतृत्व विज्ञान शिक्षक राज आनंद कर रहे हैं. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फादर जोन तिर्की, फादर सिकंदर, फादर आइजक, फादर ब्रुनो, ब्रदर जेम्स बलमुचु, ब्रदर अरविंद सोरेंग आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version