जलसा ए सिरतुन्नबी का आयोजन 16 को

सिमडेगा. इसलामपुर में मुसलिम धर्मालंबियों की बैठक मौलाना शाहिद कासमी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जलसा-ए-सिरतुन्नबी सह इसलामी मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन 16 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का आयोजन इसलामपुर स्थित जम जम कांप्लेक्स में संध्या छह बजे से होगा.इस अवसर पर मौलाना शरीफ कासमी जगतपुर ओडि़शा, मौलाना अरशद नोमानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

सिमडेगा. इसलामपुर में मुसलिम धर्मालंबियों की बैठक मौलाना शाहिद कासमी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जलसा-ए-सिरतुन्नबी सह इसलामी मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन 16 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम का आयोजन इसलामपुर स्थित जम जम कांप्लेक्स में संध्या छह बजे से होगा.इस अवसर पर मौलाना शरीफ कासमी जगतपुर ओडि़शा, मौलाना अरशद नोमानी राउरकेला एवं मुफ्ती अतीकुर्रहमान रांची मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version