संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

फोटो फाइल:4एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित शिक्षकसिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन में प्रोन्नति देने को लेकर डीएसइ से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:03 PM

फोटो फाइल:4एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित शिक्षकसिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन में प्रोन्नति देने को लेकर डीएसइ से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि यदि इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो उच्च न्यायालय का शरण लिया जायेगा. बैठक में उच्च विद्यालय में नियुक्ति पर प्राथमिक शिक्षकों के मामले में बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने, नवसृजित शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रतिमाह करने, 2005 में हाई स्कूल में नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिये परीक्षा का आयोजन करने सहित कई मांगें रखी गयी. बैठक में के केरकेट्टा, क्लारा कंडूलना, सेकुंदा टेटे, समस्त प्रधान, अली इमाम, राज कुमार राम, इबरार आलम, मो साजिद, तिवारी जी, दुखु नायक, नौशाद, ब्रह्मदत, लेवनार्ड, कुलभूषण, प्रदीप बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version