जुलूस ए मुहम्मदी का जुलूस निकाला
कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिवस पर जुलूस-ए-मुहम्मदी का जुलूस निकाला गया. जुलूस की शुरूआत रजा मसजिद से किया गया. जुलूस में शामिल लोग मुसलिम बस्ती, गांधी चौक, कुरडेग चौक, थाना परिसर होते हुए घाघमुंडा तक गये. जुलूस में शामिल लोग झंडा बैनर लिये हुए थे. जुलूस का नेतृत्व यासीन खान, नौशाद खान, अताउल्लाह […]
कुरडेग(सिमडेगा). कुरडेग पैगंबर मुहम्मद के जन्म दिवस पर जुलूस-ए-मुहम्मदी का जुलूस निकाला गया. जुलूस की शुरूआत रजा मसजिद से किया गया. जुलूस में शामिल लोग मुसलिम बस्ती, गांधी चौक, कुरडेग चौक, थाना परिसर होते हुए घाघमुंडा तक गये. जुलूस में शामिल लोग झंडा बैनर लिये हुए थे. जुलूस का नेतृत्व यासीन खान, नौशाद खान, अताउल्लाह खान, राजु खान, सज्जान खान, हाशिम खान आदि कर रहे थे.