प्रभावितों से मिले भाजपा नेता
सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के कोनपला गांव में जंगली हाथियों ने पांच घरों को ध्वस्त कर दिया था तथा महिला को घायल कर दिया था. रविवार को भाजपा नेता मनोज नगेसिया ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इसी क्रम में उन्होंने गांव के बीच केरोसिन का वितरण किया. साथ ही आर्थिक सहायता भी की. मालूम हो […]
सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के कोनपला गांव में जंगली हाथियों ने पांच घरों को ध्वस्त कर दिया था तथा महिला को घायल कर दिया था. रविवार को भाजपा नेता मनोज नगेसिया ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की. इसी क्रम में उन्होंने गांव के बीच केरोसिन का वितरण किया. साथ ही आर्थिक सहायता भी की. मालूम हो कि कोनपाला गांव में हाथियों ने बसरू प्रधान, जगे प्रधान, बियोग प्रधान, धर्मवीर प्रधान, गंदरू प्रधान के घरों को ध्वस्त कर दिया था. साथ ही दिव्या देवी को घायल कर दिया था.