एनोस के खिलाफ कार्रवाई राजनीतिक साजिश
झारखंड पार्टी ने दिया धरना सिमडेगा : झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक एनोस एक्का को जेल भेजे जाने एवं उन पर कई मुकदमे दर्ज किये जाने के विरोध में झापा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एकदिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार भगत एवं जिला परिषद के अध्यक्ष मेनोन एक्का […]
झारखंड पार्टी ने दिया धरना
सिमडेगा : झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक एनोस एक्का को जेल भेजे जाने एवं उन पर कई मुकदमे दर्ज किये जाने के विरोध में झापा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एकदिवसीय धरना दिया.
कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार भगत एवं जिला परिषद के अध्यक्ष मेनोन एक्का उपस्थित थे. केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार भगत ने कहा कि विधायक एनोस एक्का को बेवजह फंसाया जा रहा है. उनके विरूद्ध कार्रवाई एक राजनीतिक साजिश है.
झारखंड पार्टी चुपचाप नहीं बैठेगी. चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा. पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है. सिर्फ शक के आधार पर उन पर कई मामले दर्ज किये गये हैं. जिला महासचिव बिरसा मांझी ने कहा कि एनोस एक्का को विकास पुरुष के रूप में जिले में देखा जाता है. कहा कि जनता उनसे बेहद प्यार करती है.
यही कारण है कि जेल में रहते हुए उन्होंने जीत दर्ज किया है. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप केसरी ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष मतियस बागे, राजु शर्मा, पवन जैन, ओलिभर लकड़ा, अरविंद सोरेंग, अजीमुल्ला अंसारी, प्रदीप केसरी, प्रिंस, ओम प्रकाश अग्रवाल, नोमिता बा, अनिता बा, रेमोन बा, दिव्या बरला, विजय प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद, अमन खेस, रूबेन डांग आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.