कमजोर बच्चों पर ध्यान दें

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को दिये कई निर्देश सिमडेगा : डीइओ कार्यालय में सभी कोटि के विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीइओ अपराजिता झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीइओ ने मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के निर्देश की जानकारी देते हुए उसके क्रियान्वयन पर बल दिया. उन्होंने जोर देते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 2:47 AM
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को दिये कई निर्देश
सिमडेगा : डीइओ कार्यालय में सभी कोटि के विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीइओ अपराजिता झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीइओ ने मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के निर्देश की जानकारी देते हुए उसके क्रियान्वयन पर बल दिया.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करनेवाले एवं एक या दो विषय में फेल होनेवाले बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा उपलब्ध कराना है.
उपचारात्मक शिक्षा दो चरणों में संचालित किया जायेगा. छह जनवरी से 17 जनवरी तक एवं 29 जनवरी से सात फरवरी तक बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा देकर उन्हें मजबूत बनायें. डीइओ अपराजिता झा ने कहा कि 33 प्रतिशत से कम अंक लानेवाले एवं एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण बच्चों की सूची नौ जनवरी तक अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय में जमा करें.
बैठक में सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिका एवं कर्मचारियों की चल-अचल संपत्ति से संबंधित प्रतिवेदन 12 जनवरी तक जमा करने का निर्देश दिया गया. बच्चों का हेल्थ कार्ड, विकलांग बच्चों की सूची एवं विकलांगता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से अद्यतन करने के लिए कहा गया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा प्राप्त राशि का विभागीय अंकेक्षण नहीं करानेवाले विद्यालयों को अनिवार्य रूप से नौ जनवरी को अंकेक्षण कराने का निर्देश दिया गया.
बैठक में इंसपायर अवार्ड स्कीम के संबंध में भी जानकारी दी गयी. बैठक में 43 विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.अनुपस्थित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कही.

Next Article

Exit mobile version