सुहागिनों ने पति व पुत्र की लंबी उम्र की कामना की
फोटो फाइल:8एसआइएम:6-पूजा अर्चना करती महिलाएंसिमडेगा. माई चौथ के अवसर पर सुहागिनों ने पूजा-अर्चना कर पति व पुत्र की लंबी उम्र की कामना की. इस अवसर पर सुहागिनों ने उपवास रखा तथा सामूहिक रूप से भगवान गणेश एवं चंद्रदेव की पूजा-अर्चना की. साथ ही पर्व से संबंधित कथा सुनी. कथा भी महिलाओं द्वारा सुनाया ही सुनाया […]
फोटो फाइल:8एसआइएम:6-पूजा अर्चना करती महिलाएंसिमडेगा. माई चौथ के अवसर पर सुहागिनों ने पूजा-अर्चना कर पति व पुत्र की लंबी उम्र की कामना की. इस अवसर पर सुहागिनों ने उपवास रखा तथा सामूहिक रूप से भगवान गणेश एवं चंद्रदेव की पूजा-अर्चना की. साथ ही पर्व से संबंधित कथा सुनी. कथा भी महिलाओं द्वारा सुनाया ही सुनाया गया. महिलओं ने सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. इस अवसर पर महिलाएं स्नान कर एवं साज शृंगार कर एक जगह इकट्ठा हुई तथा सामूहिक रूप से भगवान गणेश व चंद्रदेव का ध्यान किया.