एनजीओ के बीच सामग्री का वितरण
फोटो फाइल:8एसआइएम:7-सामग्री वितरण करते अतिथि.सिमडेगा. ठेठइटांगर में झारखंड राज्य आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूूहों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में बीडीओ हरि उरांव एवं प्रमुख जेरोम मिंज उपस्थित थे. उन्होंने समूह के सदस्यों के बीच सामग्री का वितरण किया. जो […]
फोटो फाइल:8एसआइएम:7-सामग्री वितरण करते अतिथि.सिमडेगा. ठेठइटांगर में झारखंड राज्य आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूूहों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में बीडीओ हरि उरांव एवं प्रमुख जेरोम मिंज उपस्थित थे. उन्होंने समूह के सदस्यों के बीच सामग्री का वितरण किया. जो सामग्रियां दी गयी हैं, इसमें बक्सा, दरी, घड़ी, कैलकूलेटर, ताला-चाबी आदि शामिल हैं. मौके पर बीडीओ ने कहा कि प्राप्त सामग्रियों का सही उपयोग करें. उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत सामग्री का वितरण किया गया है. इसका लाभ उठायें तथा अपने एवं अपने परिवार का विकास करें. प्रमुख जेरोम मिंज ने कहा कि जो सामग्री दी गयी है, उसका उपयोग ईमानदारी पूर्वक करें. प्रबंधक संजीता केरकेट्टा ने उपस्थित महिलाओं को कामयाबी के पांच सूत्र का उल्लेख किया. कार्यक्रम कुल 31 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया. इस अवसर पर अखिलेश कुमार, सुनील रजक, हेमंत तोपनो, मरियाना गुडि़या, अलीसन बिलुंग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.