सात वर्षीय सक्षम को प्रथम स्थान मिला
फोटो: 8 एसआईएम: 3- प्रमाण पत्र के सक्षमप्रतिनिधिकोलेबिरा. ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ की कहावत को चरितार्थ कर दिखाया कोलेबिरा के सक्षम तिवारी ने. कोलेबिरा प्रखंड निवासी उपेंद्र तिवारी का सात वर्षीय पुत्र सक्षम तिवारी कम उम्र से ही गायन के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा है. सक्षम अपने ननिहाल बिहार के डेहरी […]
फोटो: 8 एसआईएम: 3- प्रमाण पत्र के सक्षमप्रतिनिधिकोलेबिरा. ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ की कहावत को चरितार्थ कर दिखाया कोलेबिरा के सक्षम तिवारी ने. कोलेबिरा प्रखंड निवासी उपेंद्र तिवारी का सात वर्षीय पुत्र सक्षम तिवारी कम उम्र से ही गायन के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा है. सक्षम अपने ननिहाल बिहार के डेहरी ऑनसोन में रह कर डीएवी विद्यालय में वर्ग दो में पढ़ाई कर रहे हैं. पिछले 30 दिसंबर को आयोजित अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित नृत्य, गायन और नाटक प्रतियोगिता में सक्षम ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विदित हो अभिनव कला संगम पिछले 24 वषार्े से इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है तथा सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है. इतने कम उम्र में सक्षम झारखंड के रांची, डेहरी ऑनसोन, सासाराम एवं कई अन्य स्थानों में अपना स्टेज प्रोग्राम दे चुका है. हर जगह सक्षम के गायन की प्रशंसा हुई. बहरहाल सक्षम की गाने में रुचि इस बात की ओर इशारा करता है कि आगे जाकर वो जरूर अपना और अपने मां बाप का नाम गायन के क्षेत्र में रोशन करेगा.