कारो टू के तहत छापामारी अभियान
सिमडेगा. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पीएलएफआइ के संभावित ठिकानों पर कारो टू अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान मंे स्वयं जिले के एसपी राजीव रंजन सिंह ने भाग लिया. कारो टू अभियान के तहत आज एसपी राजीव रंजन बानो पहुंचे. यहां पर एक रणनीति के तहत जवानों के साथ थाना क्षेत्र […]
सिमडेगा. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पीएलएफआइ के संभावित ठिकानों पर कारो टू अभियान के तहत छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान मंे स्वयं जिले के एसपी राजीव रंजन सिंह ने भाग लिया. कारो टू अभियान के तहत आज एसपी राजीव रंजन बानो पहुंचे. यहां पर एक रणनीति के तहत जवानों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की गयी.
एसपी राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बेड़ाईरगी, ओल्हान, जीतुटोली, गाटीबांधु,महाबुआंग , सुतरीउली, बिरनीबेड़ा , महुंआटोली, खुटागढ़ा के अलावा अन्य क्षेत्रों में छापामारी की गयी. एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ चलाया जा रहा है. ऑपरेशन दो दिन तक चलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग उग्रवाद को ही रोजागर का माध्यम बना कर जुड़े हैं. पुलिस साजिश कर्ता व सहयोगी को नहीं छोड़ेगी. अभियान में पुलिस निरीक्षक उदय प्रताप , थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा के आलावा क्युआरटी के जवान शामिल थे.