भूषण बने कांग्रेस जिला सचिव

सिमडेगा. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला ने भूषण बाड़ा को जिला सचिव मनोनीत किया है. साथ ही पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहंुचाने का निर्देश दिया है. श्री बाड़ा के सचिव बनने पर कांग्रेसियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में बेंजामिन लकड़ा, थियोडोर किड़ो, डीडी सिंह, विक्सल कोंगाड़ी, जोनसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

सिमडेगा. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला ने भूषण बाड़ा को जिला सचिव मनोनीत किया है. साथ ही पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहंुचाने का निर्देश दिया है. श्री बाड़ा के सचिव बनने पर कांग्रेसियों ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में बेंजामिन लकड़ा, थियोडोर किड़ो, डीडी सिंह, विक्सल कोंगाड़ी, जोनसन मिंज, अनूप केसरी, समी आलम, मतियस कुल्लू, रावेल लकड़ा,खुशी राम कुमार, बिरंजन बाड़ा, अजीत लकड़ा, देवनिश खलखो, डेविड तिर्की, सिलवेस्तर बाघवार, भूषण राम, तेजु लकड़ा, सुनील कुमार, अंजेला तिग्गा, नीलू मिंज, शीला, दयामनी लकड़ा, स्नेहा बाड़ा, गोडविन केरकेट्टा, निर्मल, मानवेल सोरेंग आदि शामिल हैं.