अब तक नहीं हो सकी बहाली
सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 27 मई से एक जून तक सीआरपीएफ में बहाली के लिए ओपेन रैली का आयोजन किया गया था. हजारों की संख्या में युवकों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया. शारीरिक जांच सहित अन्य सभी जांच की गयी तथा लिखित परीक्षा भी ली गयी. सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद […]
सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 27 मई से एक जून तक सीआरपीएफ में बहाली के लिए ओपेन रैली का आयोजन किया गया था. हजारों की संख्या में युवकों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया. शारीरिक जांच सहित अन्य सभी जांच की गयी तथा लिखित परीक्षा भी ली गयी.
सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मेडिकल जांच के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया. मेडिकल के बाद सीधी बहाली होनी थी, किंतु मेडिकल जांच में चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि सिमडेगा जिले से 285 जवानों की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन 257 युवकों का चयन किया गया. किंतु मेघा सूची में मात्र 65 युवकों का ही नाम प्रकाशित किया गया.
इस संबंध में मेडिकल जांच में पास अभ्यर्थियों की बैठक हुई. साथ ही एसपी को ज्ञापन सौंपा कर स्पष्ट जानकारी देने की मांग की गयी. बैठक 26 जुलाई को सुबह दस बजे आयोजित की जायेगी.
बैठक में मुख्य रूप से सुमीर कुजूर, अपोलस कुजूर, रोशन जोजो, अनूप कुसमा, सुगड़न बागे, विजय डांग,असरन मड़की, हेमंत केरकेट्टा, अमित लकड़ा, प्रताप मिंज, उदय डुंगडुंग, जोहन बरवा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.