Advertisement
शिक्षक राष्ट्र एवं चरित्र निर्माता होते हैं: बेंजामिन
सिमडेगा : स्थानीय केलाघाघ डैम परिसर में झारखंड राज्य आदिवासी मूलवासी प्राथमिक शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान महालेखाकार सह संघ के प्रधान संरक्षक बेंजामिन लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो राजेंद्र बेसरा, लहरू सिंह एवं दिवाकर सिंह उपस्थित थे. इस […]
सिमडेगा : स्थानीय केलाघाघ डैम परिसर में झारखंड राज्य आदिवासी मूलवासी प्राथमिक शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान महालेखाकार सह संघ के प्रधान संरक्षक बेंजामिन लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो राजेंद्र बेसरा, लहरू सिंह एवं दिवाकर सिंह उपस्थित थे.
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने वर्ष 2014-15 को लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया. जिले में प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक विकास पर चर्चा की गयी. प्राथमिक विद्यालयों में क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा , खेलकूद, कला संस्कृति का पाठय़क्रम शुरू कराने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दौरान नये सदस्यों का स्वागत किया गया तथा संघ के विस्तार पर चर्चा की गयी.
मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र एवं चरित्र निर्माता होते हैं. उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की अवहेलना नहीं की जा सकती. प्रो राजेंद्र कुमार बेसरा , मतियस कुल्लू, दिवाकर सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण संघ के जिला अध्यक्ष मतियस कुल्लू ने दिया.
धन्यवाद ज्ञापन प्रधान सचिव श्यामसुंदर मिश्र ने किया.रोहित कुमार, रूडी बा, संजय मिश्र आदि ने संघ की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर बेक, जितेंद्र प्रसाद,राम संजय कुमार, मुनेश्वर महतो, आलर केरकेट्टा, सिलवेस्तर केरकेट्टा, अनिल कुजूर, रामचंद्र नायक, राधा बड़ाइक, बिरबल मांझी, विजय खड़िया, अशोक उरांव, सुखराम उरांव, जुनूल डुंगडुंग, कर्णदेव प्रधान सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement