मेडल प्राप्त करनेवाले ताइक्वांडो खिलाड़ी हुए सम्मानित
फोटो फाइल:12एसआइएम:9-सम्मानित होने वाले खिलाड़ीसिमडेगा. गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. यहां के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल दो, सिल्वर मेडल पांच एवं ब्रांज मेडल सात प्राप्त किया था. उक्त प्रतिभागियों को संत अन्ना उच्च विद्यालय ताराबोगा में सम्मानित किया गया. सिस्टर किरण टोप्पो, […]
फोटो फाइल:12एसआइएम:9-सम्मानित होने वाले खिलाड़ीसिमडेगा. गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. यहां के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल दो, सिल्वर मेडल पांच एवं ब्रांज मेडल सात प्राप्त किया था. उक्त प्रतिभागियों को संत अन्ना उच्च विद्यालय ताराबोगा में सम्मानित किया गया. सिस्टर किरण टोप्पो, सिस्टर सिसिलया मिंज,हेमंत तिर्की , मोती राम सिंह,ओडिल , सुशीला , जसिंता टोप्पो आदि द्वारा सम्मानित किया गया.सम्मानित होने वालों में श्वेता मिंज, संजीत एक्का,अर्चना विभव कुल्लू, सतीश कुमार, अजय प्रधान, राज नायक, पप्पु कुमार, भरत सिंह,तेजवीर सिंह, जगदीश बिंझिया , अभिषेक मिंज, अनमोल सोरेंग, संजय नायक, बजरंग तिर्की, आसित लकड़ा आदि शामिल हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड ताइक्वांडो बोर्ड के सचिव कपिल देव सिंह,गोविंद प्रधान, दयाराम मेहर आदि उपस्थित थे.