लाभुकों के चयन हेतु पंचायतवार तिथि की घेषणा
कोलेबिरा. राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकांे के चयन के लिए कोलेबिरा प्रखंड में पंचायतवार तिथि का घोषणा किया गया है, जो इस प्रकार है. अघरमा व बंदरचुआ में पंचायत में 12 जनवरी एवं 19 जनवरी को, बरसलोया व डोमटोली पंचायत में 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को, एैडेगा व कोलेबिरा पंचायत में 15 जनवरी […]
कोलेबिरा. राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकांे के चयन के लिए कोलेबिरा प्रखंड में पंचायतवार तिथि का घोषणा किया गया है, जो इस प्रकार है. अघरमा व बंदरचुआ में पंचायत में 12 जनवरी एवं 19 जनवरी को, बरसलोया व डोमटोली पंचायत में 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को, एैडेगा व कोलेबिरा पंचायत में 15 जनवरी एवं 21 जनवरी को, लचरागढ व नवाटोली पंचायत में 16 जनवरी व 22 जनवरी को, रैसीया व शाहपुर पंचायत में 17 व 23 जनवरी को तथा टुटीकेल पंचायत में 18 व 24 जनवरी को शिविर का आयोजन किया गया है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अमर जॉन आईंद ने बतलाया कि इस योजना में विधवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी.