बोलबा में युवक की गोली मार कर हत्या
सिमडेगा : बोलबा थाना क्षेत्र के कुंदुरमुंडा टेंपुटोली में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर व पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. टेंपोटोली निवासी 35 वर्षीय दिनेश प्रधान मंगलवार की रात्रि लगभग दस बजे अपने घर में था. इसी क्रम में हथियार से लैस अपराधी वहां पहुंचे तथा दिनेश प्रधान को घर […]
सिमडेगा : बोलबा थाना क्षेत्र के कुंदुरमुंडा टेंपुटोली में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर व पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. टेंपोटोली निवासी 35 वर्षीय दिनेश प्रधान मंगलवार की रात्रि लगभग दस बजे अपने घर में था.
इसी क्रम में हथियार से लैस अपराधी वहां पहुंचे तथा दिनेश प्रधान को घर से बाहर निकाल कर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हत्या की जिम्मेवारी अपराधी संगठन पहाड़ी चीता ने ली है. संगठन के प्रमुख लेले साहू ने दूरभाष पर बताया कि दिनेश प्रधान पुलिस की मुखबिरी करता था. उसने यह भी कहा कि संगठन के पूर्व प्रमुख दिलीप साहू को मरवाने में उसका हाथ था.