पेड़ काटने के विवाद में महिला की हत्या

सिमडेगाआरोपी गिरफ्तार, जेल गयासिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र की बराबरपानी पंचायत के कोलया दमर गांव में सोमवार की रात को 8. 30 बजे के करीब युवक विरसिंह बाघवार ने कुछ साथियों के साथ मिल कर सो रहे दंपति पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. इसमें महिला फुलमनी बाघवार (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

सिमडेगाआरोपी गिरफ्तार, जेल गयासिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र की बराबरपानी पंचायत के कोलया दमर गांव में सोमवार की रात को 8. 30 बजे के करीब युवक विरसिंह बाघवार ने कुछ साथियों के साथ मिल कर सो रहे दंपति पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. इसमें महिला फुलमनी बाघवार (35) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसका पति क्लेमेंट बाघवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि पेड़ काटने को लेकर क्लेमेंट का दूर के रिश्ते के भतीजे विरसिंह बाघवार के साथ विवाद हुआ था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीर सिंह बाघवार व संतजुनास बाघवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. घायल क्लेमेंट को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version