शिविर लगा कर लिये गये आवेदन
ठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शिविर लगा कर ग्रामीणों से आवेदन लिये गये. जोराम पंचायत में 34, घुटबहार में 30, केरया में 34 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये. मौके पर पंचायत के मुखिया व कर्मचारी उपस्थित थे.वहीं बांसजोर प्रखंड में भी शिविर लगा कर आवेदन प्राप्त किये गये. […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत शिविर लगा कर ग्रामीणों से आवेदन लिये गये. जोराम पंचायत में 34, घुटबहार में 30, केरया में 34 आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये. मौके पर पंचायत के मुखिया व कर्मचारी उपस्थित थे.वहीं बांसजोर प्रखंड में भी शिविर लगा कर आवेदन प्राप्त किये गये. यहां पर 26 आवेदन लोगों ने जमा किये. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उरांव उपस्थित थे.