सड़क दुर्घटना में एक की मौत
बानो(सिमडेगा). बानो पेट्रोल पंप के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक उकौली पंचायत के बुड़ीझराइन निवासी 22 वर्षीय कौशल बागे मोटरसाइकिल से बानो चौक की ओर आ रहा था. इस क्रम में अज्ञात मैजिक वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो […]
बानो(सिमडेगा). बानो पेट्रोल पंप के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक उकौली पंचायत के बुड़ीझराइन निवासी 22 वर्षीय कौशल बागे मोटरसाइकिल से बानो चौक की ओर आ रहा था. इस क्रम में अज्ञात मैजिक वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकि त्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.