अलाव व्यवस्था की मांग
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर में अब तक प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.लोगों ने स्वयं अलाव की व्यवस्था कर काम चला रहे हैं. गरीबों व असहायों के बीच कंबल का भी वितरण नहीं किया गया है. बीडीओ हरि उरांव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि […]
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर में अब तक प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.लोगों ने स्वयं अलाव की व्यवस्था कर काम चला रहे हैं.
गरीबों व असहायों के बीच कंबल का भी वितरण नहीं किया गया है. बीडीओ हरि उरांव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंबल उपलब्ध होने पर शीघ्र ही वितरण कर दिया जायेगा.