Advertisement
लाह उत्पादन लाभदायक
सिमडेगा : बाजारटोली स्थित सामुदायिक भवन में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय लाह उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. इव अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर प्रह्वाद शारदा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एलडीएम बिरसेन बोयपाई उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभिन्न […]
सिमडेगा : बाजारटोली स्थित सामुदायिक भवन में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय लाह उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया.
इव अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर प्रह्वाद शारदा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एलडीएम बिरसेन बोयपाई उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंड के लगभग तीन दर्जन प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रह्वाद शारदा ने कहा कि लाह उत्पादन काफी लाभदायक है.
लाह उत्पादन कर आर्थिक स्थिति मजबूत बनायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि कृषक खेती बारी के साथ लाह उत्पादन भी आसानी के साथ कर सकते हैं. लाह उत्पादन को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. बाजार में लाह की अत्यधिक मांग है तथा इसकी अच्छी कीमत मिलती है. किसान थोड़ी सी मेहनत करें, तो अच्छी आय अजिर्त कर सकते हैं.
श्री शारदा ने कहा कि लाह उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. जिसका लाभ कृषकों को उठाना चाहिए. एलडीएम बी बोयपाई ने कहा कि लाह उत्पादन के क्षेत्र में कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिये बैंक द्वारा सहायता प्रदान की जाती है.
बैंक से ऋण प्राप्त कर लाह उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षण को धरातल पर उतारें. कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक जोलजस कुजूर ने किया. मौके पर सामुएल मुंडू, रूही डुंगडुंग, बिनकस केरकेट्टा, राजेश लकड़ा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement