कम मजदूरी देने की शिकायत

कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड प्रमुख शांतिमुणी देवी ने उपायुक्त सिमडेगा को ज्ञापन सौंप प्रखंड अंतर्गत लचरागढ़ पंचायत के हजारीबेड़ा गांव में बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र में घटिया ईंट एवं ठेकेदार द्वारा कम मजदूरी भुगतान करने पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ज्ञापन में दिया है कि ठेकेदार द्वारा मजदूरी 120 रुपया एवं घटिया ईंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 12:13 PM
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड प्रमुख शांतिमुणी देवी ने उपायुक्त सिमडेगा को ज्ञापन सौंप प्रखंड अंतर्गत लचरागढ़ पंचायत के हजारीबेड़ा गांव में बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र में घटिया ईंट एवं ठेकेदार द्वारा कम मजदूरी भुगतान करने पर कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने ज्ञापन में दिया है कि ठेकेदार द्वारा मजदूरी 120 रुपया एवं घटिया ईंग का प्रयोग किया जा रहा है. उक्त आरोप गांव के सोनी देवी, सुष्मा देवी, उपवन कुमारी, मिलाचंद लुगून, महादेव मिस्त्री, आरती कुमारी, राजेश्वरी देवी, राजकुमारी देवी, संपति देवी के अलावा अन्य ग्रामीणों ने लिखित आवेदन पंचायत की मुखिया संजू देवी को दिया है और कार्रवाई की मांग की है.
इस पर मुखिया ने कोलेबिरा प्रमुख को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया, जिसके आलोक में प्रमुख ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
बैठक 17 को : बानो(सिमडेगा). जिले के अल्पसंख्यक मध्य विद्यालय के शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक 17 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश नारायण उद्यान में 11 बजे से होगी. उक्त जानकारी डोमन साहू ने दी.

Next Article

Exit mobile version