सिमडेगा : मेगा लोक अदालत में कुल 53 मामले की निष्पादन किया गया. पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत के तीसरे दिन कुल 53 मामले का निष्पादन किया गया. बेंच नंबर एक में शून्य, बेंच दो में 25, बेंच तीन में 6 तथा बेंच चार में 22 मामले का निष्पादन किया गया.
फाइन के रूप में 5250 रुपये, वाहन दुर्घटना मामले में प्रभावित व्यक्ति को 50 हजार रुपये मुआवजा दिलाया गया. किसानों को 13841 रुपये की ऋण माफी भी की गयी.