ग्रामीण व ट्रक चालकों के सहयोग से आवागमन शुरू

ठेठईटांगर : ठेकेदार, ग्रामीण तथा ट्रक चालकों के सहयोग से राउरकेला–सिमडेगा मुख्य पथ पर गड़गड़ झरिया पर बने पुराने पुल के पास ही पत्थर–मिट्टी डाल कर किसी प्रकार आवागमन बहाल किया गया है. यहां पर नया पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने के कारण दो दिनों से राउरकेला–सिमडेगा एनएच 143 मुख्य पथ पर आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 3:44 AM

ठेठईटांगर : ठेकेदार, ग्रामीण तथा ट्रक चालकों के सहयोग से राउरकेलासिमडेगा मुख्य पथ पर गड़गड़ झरिया पर बने पुराने पुल के पास ही पत्थरमिट्टी डाल कर किसी प्रकार आवागमन बहाल किया गया है.

यहां पर नया पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने के कारण दो दिनों से राउरकेलासिमडेगा एनएच 143 मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने के बाद ठेकेदार द्वारा पुराने पुल के पास पत्थर डाल कर आवागमन बहाल करने का प्रयास किया. किंतु कल आवागमन बहाल नहीं हो सका. पुन: ग्रामीण तथा ट्रक चालकों ने भी स्वयं पथ बनाने में मेहनत किया. तीसरे दिन राउरकेलासिमडेगा मुख्य पथ पर आवागमन बहाल हो गया.

तेज बारिश हुई तो पुन: परेशानी होगी : गड़गड़ झरिया के पास नया पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने के बाद किसी प्रकार आवागमन बहाल कर दिया गया है. किंतु स्थल से ज्यादा समय तक आवागमन जारी नहीं रखा जा सकता है.

अगर तेज बारिश हुई तो इस स्थल पर पुन: आवागमन बाधित हो जायेगा. इधर कारगर कदम उठाने की दिशा में एनएच विभाग द्वारा कोई ठोस फौरी कदम नहीं उठाया गया है. आवागमन अभी भगवान भरोसे चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version