गला रेत कर पति पत्नी की हत्या
सिमडेगा/ठेठईटांगर : गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र बांसपहाड़ मुरेल के खेत में घटी. घटना शनिवार की रात को घटी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बांसपहाड़ बैरटोली निवासी प्रकाश बा (55) व सुशीला बा (50) दोनों पति-पत्नी का शव रविवार को मुरेल के […]
सिमडेगा/ठेठईटांगर : गला रेत कर पति-पत्नी की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र बांसपहाड़ मुरेल के खेत में घटी. घटना शनिवार की रात को घटी.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बांसपहाड़ बैरटोली निवासी प्रकाश बा (55) व सुशीला बा (50) दोनों पति-पत्नी का शव रविवार को मुरेल के खेत से बरामद किया. अज्ञात अपराधियों ने दोनों पति-पत्नी को घर से थोड़ी दूरी पर लाकर बेरहमी से दोनों का गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक का घर जंगल के एकांत में है.
उसके परिजन बाहर रहते हैं. सूचना मिलते ही एसपी राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना की सूचना मुखिया विक्टोरिया कुल्लू ने थाना को दी. एसपी ने घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल पर नियेल तिर्की भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि हत्या के मामले की जांच की जा रही है.