नौ दिन से युवती लापता
सिमडेगा : केरसई प्रखंड के बासेन निवासी झूलन मांझी की पुत्री गुड़िया कुमारी (16) पिछले नौ दिन से लापता है. उसके पिता ने झूलन मांझी ने बताया 25 जुलाई को दिन के 11 बजे घर से निकली थी. वह किनकेल हाई स्कूल में दसवीं छात्र है. किंतु पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से […]
सिमडेगा : केरसई प्रखंड के बासेन निवासी झूलन मांझी की पुत्री गुड़िया कुमारी (16) पिछले नौ दिन से लापता है. उसके पिता ने झूलन मांझी ने बताया 25 जुलाई को दिन के 11 बजे घर से निकली थी. वह किनकेल हाई स्कूल में दसवीं छात्र है.
किंतु पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाने के कारण स्कूल नहीं जा रही थी. उन्होंने बताया काफी तलाश के बाद वह अब तक घर नहीं लौटी है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जिसे भी उक्त युवती का पता चले मोबाइल नंबद 9973095388 पर सूचना दें.