सिमडेगा : झारखंड मुक्ति मोरचा के जिला अध्यक्ष बसंत कुमार लोंगा ने मुख्य मंत्री को पत्र प्रेषित कर हलुवाई पुल की स्थिति से अवगत कराया है. साथ ही दूरभाष पर भी जानकारी दी है.
पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि नवनिर्मित हलुवाई पुल से आवगमन बंद है. इससे हजारों वाहन जाम में फंसे हैं. पत्र में यह भी कहा गया है कि आनन फानन में विभाग द्वारा अपूर्ण पुल का ही उदघाटन करा दिया गया था. जिसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.