पुलिस व पीएलएफआइ में मुठभेड़
सम्मानित होंगे ऑपरेशन डॉन में शामिल पुलिसकर्मी सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के ढोल पहाड़ जंगल में पुलिस व उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने चार रायफल सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये. एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी. बताया कि गुप्त सूचना के […]
सम्मानित होंगे ऑपरेशन डॉन में शामिल पुलिसकर्मी
सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के ढोल पहाड़ जंगल में पुलिस व उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने चार रायफल सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये. एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी.
बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जलडेगा थाना क्षेत्र के ढोलपहाड़ जंगल में ऑपरेशन डॉन चलाया गया. पुलिस को अपनी ओर आता देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी पीछे हटने लगे और घने जंगलों का लाभ उठा कर फरार हो गये.
मुठभेड़ में पीएलएफआइ के सुप्रिमो दिनेश गोप सहित अन्य उग्रवादी शामिल थे. जंगल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने चार रायफल सहित कई हथियार बरामद किये. ऑपरेशन में सीआरपीएफ ए 94 कैंप के सहायक समादेष्टा सुनील कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, जलडेगा थाना प्रभारी मनोहर कुमार व जिला बल के जवान शामिल थे.एसपी ने कहा कि ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
बरामद हथियार : सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कई हथियार बरामद किये. बरामद हथियार में चार देसी बोल्ट एक्शन रायफल, 12 जिंदा कारतूस, एक खोखा, पांच पिठु, दो बिंडोलिया, एक गोली पाउच, दो मोबाइल, सात चाजर्र, एक छोटा बैग, चार कंबल, चार बेडशीट, एक चादर, एक वरदी, चार डायरी, तीन बैनर, दो रसीद बुक, एक मैग्जिन, दो घोषणा पत्र, शहीद दिवस का परचा, नगर 380 रूपये, चार चटाई, चार टॉर्च आदि शामिल हैं.