16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व पीएलएफआइ में मुठभेड़

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन डॉन, ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के ढोल पहाड़ जंगल में पुलिस व उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने चार रायफल सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये. एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी. बताया […]

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन डॉन, ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
सिमडेगा : जलडेगा थाना क्षेत्र के ढोल पहाड़ जंगल में पुलिस व उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस ने चार रायफल सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये. एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जलडेगा थाना क्षेत्र के ढोलपहाड़ जंगल में ऑपरेशन डॉन चलाया गया.
पुलिस को अपनी ओर आता देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी पीछे हटने लगे और घने जंगलों का लाभ उठा कर फरार हो गये. मुठभेड़ में पीएलएफआइ के सुप्रिमो दिनेश गोप सहित अन्य उग्रवादी शामिल थे.
जंगल में सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने चार रायफल सहित कई हथियार बरामद किये. ऑपरेशन डॉन में सीआरपीएफ ए 94 कैंप लचड़ागढ़ के सहायक समादेष्टा सुनील कुमार शर्मा सहित 39 सीआरपीएफ पदाधिकारी व जवान, पुलिस निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, जलडेगा थाना प्रभारी मनोहर कुमार व जिला बल के जवान शामिल थे. एसपी ने कहा कि ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
बरामद हथियार : सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कई हथियार बरामद किये. बरामद हथियार में चार देसी बोल्ट एक्शन रायफल, 12 जिंदा कारतूस, एक खोखा, पांच पिठु, दो बिंडोलिया, एक गोली पाउच, दो मोबाइल, सात चाजर्र, एक छोटा बैग, चार कंबल, चार बेडशीट, एक चादर, एक वरदी, चार डायरी, तीन बैनर, दो रसीद बुक, एक मैग्जिन, दो घोषणा पत्र, शहीद दिवस का परचा, नगर 380 रूपये, चार चटाई, चार टॉर्च आदि शामिल हैं.
दिनेश गोप भी कर रहा था फायरिंग
प्रेस वार्ता के क्रम में एसपी श्री सिंह ने बताया कि जंगल में पीएलएफआई के सुप्रिमो दिनेश गोप, सब जोनल कमांडर महेश सिंह, एरिया कमांडर विक्रम गोप उर्फ बारूद गोप, सक्रिय सदस्य जगेश्वर उर्फ जग्गे, समीर, विनय बाड़ा के अलावा अन्य उग्रवादी मौजूद थे. उक्त उग्रवादी जंगल में शरण लिये हुए थे.
एसपी ने बताया कि उग्रवादियों की ओर से 35-40 राउंड एवं पुलिस की ओर से 49 राउंड फायिरंग की गयी. उन्होंने यह भी बताया कि सर्च अभियान के दौरान एके-47 का एक खोखा भी बरामद हुआ है, जो सिर्फ दिनेश गोप के पास है. मुठभेड़ में निदेश गोप भी फायरिंग कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें