हत्या का आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाइकिल बरामद किया गया सिमडेगा : पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल भी कुएं से बरामद किया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को कोचेडेगा डोंगाटोली शंख नदी में एक व्यक्ति का शव मिला था. शव की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:05 AM
मोटरसाइकिल बरामद किया गया
सिमडेगा : पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल भी कुएं से बरामद किया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 25 जुलाई को कोचेडेगा डोंगाटोली शंख नदी में एक व्यक्ति का शव मिला था. शव की पहचान ब्रिसयूस सोरेंग के रूप में की गयी थी. घटना के अनुसंधान के क्र म में गुप्त सूचना के आधार पर मृतक की पत्नी से छेड़छाड़ किये जाने की घटना सामने आयी.
पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए के शलपुर निवासी प्रीतम कुल्लू को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. एसडीपीओ रामगहन उरांव ने बताया कि गिरफ्तार प्रीतम कुल्लू की निशानदेही पर एक कुएं से पुलिस ने मृतक का मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. दो व्यक्ति मिल कर मोटरसाइकिल को कुएं में डालने का काम किया था.
प्रीतम ने बताया कि उसकी पत्नी को मृतक छेड़छाड़ करता था. इसलिये उसकी हत्या कर दी. हत्या में सहयोग करने के अन्य आरोपी की भी पुलिस तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version