बेटियों को शिक्षा दें
प्रधानमंत्री जन-धन योजना व स्वच्छता अभियान पर गोष्ठी का आयोजन कोलेबिरा : सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय गुमला और डाल्टेनगंज के सौजन्य से ‘ बेटी बचाओ’ ‘बेटी पढ़ाओ’, प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं संपूर्ण स्वच्छता अभियान पर गोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एस के बागे महाविद्यालय में बुधवार को किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि […]
प्रधानमंत्री जन-धन योजना व स्वच्छता अभियान पर गोष्ठी का आयोजन
कोलेबिरा : सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय गुमला और डाल्टेनगंज के सौजन्य से ‘ बेटी बचाओ’ ‘बेटी पढ़ाओ’, प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं संपूर्ण स्वच्छता अभियान पर गोष्ठी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन एस के बागे महाविद्यालय में बुधवार को किया गया.
मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि देवी, क्षेत्रीय प्रचार सहायक महवीस रहमान, सचिव सत्यनारायण प्रसाद, जिला पार्षद दीपशिखा कुमारी, यूबीआइ के शाखा प्रबंधक, इंटर एवं डिग्री के प्राचार्य बी प्रसाद एवं तुलसी प्रसाद साहू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया. मुख्य अतिथियों ने कहा कि आज किस तरह भारत में लिंगानुपात का खतरा बढ़ता जा रहा है.
बेटियों को लोग बोझ समझ कर उसे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं और बेटे की चाह में भ्रूण हत्या हो रही है. क्षेत्रीय प्रचार सहायक महवीस रहमान ने कहा कि भारत में लिंगानुपात में कमी लायी जा सकती है. जैसे कि बालिका के जन्म पर खुशी एवं उत्सव मनाना, लड़के और लड़कियों के बीच समानता को बढ़ावा देना, बच्ची को स्कूल में दाखिला दिलवाना और उसकी पढ़ाई को बरकरार रखना, महिलाओं को संपति के अधिकार को समर्थन देना आदि ये सब ऐसी विधि हैं जो समाज में व्याप्त लड़कियों के प्रति उदासीनता को खत्म करेगा.
इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्रओं द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत गान एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद विद्यार्थियों के बीच जन-धन योजना, संपूर्ण स्वच्छता मिशन और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर अंजनी कुमार मिश्र, संजय कुमार साहु, अनूप गुप्ता, अजय कुमार, मनोज कुमार, विद्याबंधु शास्त्री, रीना कुमारी, अनिमा सोरेंग, गोपीनाथ साहू, श्री साहू, रघुवीर प्रसाद, शहबान मियां के अलावे अन्य लोग भी उपस्थित थे.