17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 लोगों ने सिमडेगा में जीती कोरोना से जंग, होम कोरेंटिन में भेजे गये

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिला में सोमवार (15 जून, 2020) को कोरोना से जंग जीतकर 32 लोग अपने घर गये. प्रशासन ने सभी को होम कोरेंटिन में भेज दिया. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने ताली बजाकर उन्हें विदा किया.

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिला में सोमवार (15 जून, 2020) को कोरोना से जंग जीतकर 32 लोग अपने घर गये. प्रशासन ने सभी को होम कोरेंटिन में भेज दिया. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने ताली बजाकर उन्हें विदा किया.

जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी मो शहजाद परवेज जो ट्रुनेट मशीन जांच के पर्यवेक्षक पदाधिकारी भी हैं, ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सभी लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं. प्राथमिकता के आधार पर उनकी जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि सिमडेगा जिला में मिले पॉजिटिव केस की संख्या को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड में 10 दिन पूर्ण कर चुके लोगों के सैंपल सदर अस्पताल स्थित ट्रूनेट मशीन के माध्यम से किया जा रहा है. सोमवार को 32 पॉजिटिव केस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सभी को होम कोरेंटिन में भेज दिया गया.

उन्होंने बताया कि अब तक सिमडेगा जिला में 246 पॉजिटिव केस पाये गये हैं. इसमें से 131 व्यक्ति कोविड अस्पताल से ठीक होकर होम कोरेंटिन के लिए जा चुके हैं. फिलहाल 115 पॉजिटिव केस सक्रिय हैं. उनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें