भंडारा के साथ अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहूति

फोटो: 18 एसआईएम: 1- भंडारा में प्रसाद वितरण करते श्रद्धालु.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के गोतरा स्थित शिव मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा लोगांे ने काफी संख्या में हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया. महाश्विरात्रिी के अवसर पर मंदिर परिसर में 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

फोटो: 18 एसआईएम: 1- भंडारा में प्रसाद वितरण करते श्रद्धालु.सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के गोतरा स्थित शिव मंदिर परिसर में अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा लोगांे ने काफी संख्या में हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया. महाश्विरात्रिी के अवसर पर मंदिर परिसर में 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे के करीब कीर्तन की पूर्णाहुति की गयी. हवन पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. यहां पर यजमान के रूप में जुगल किशोर राम ने धार्मिक विधि को संपन्न कराया. धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने में मंदिर से जुड़े मंगरू महतो, सरजु बड़ाइक, भरोसा महतो, श्रवण महतो, हरिहर महतो, अश्विनी कुमार, जगेश्वर महतो, चंदन लाल, प्रदीप केशरी, अशोक आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version