हरिकीर्तन में भाग लिये श्रद्धालु
सिमडेगा. बानो प्रखंड के केबुगुटु गांव में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. इससे पूर्व कलश स्थापना की गयी. कलश स्थापना के बाद कीर्तन का आयोजन किया गया. हरि कीर्तन में हुरदा, मरानी, केबेगुटु, रायकेरा आदि की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र, विकास, शिवलाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
सिमडेगा. बानो प्रखंड के केबुगुटु गांव में अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. इससे पूर्व कलश स्थापना की गयी. कलश स्थापना के बाद कीर्तन का आयोजन किया गया. हरि कीर्तन में हुरदा, मरानी, केबेगुटु, रायकेरा आदि की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र, विकास, शिवलाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.