अखंड हरिकीर्तन संपन्न
केरसई(सिमडेगा). करंगागुड़ी में अखंड हरिकीर्तन का समापन किया गया. अवसर पर हवन, पूजन, आरती के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया. पुरोहित की भूमिका वनमाली पंडा, बरली पंडा, ऋषिकेश पंडा, सुखदेव दास व नागेश्वर होता ने निभायी. यजमान की भूमिका विजय भूषण साय ने निभायी. इस अवसर पर गोपाल प्रसाद कुलुकेरिया, सुशील श्रीवास्तव, मानकी लाल, […]
केरसई(सिमडेगा). करंगागुड़ी में अखंड हरिकीर्तन का समापन किया गया. अवसर पर हवन, पूजन, आरती के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया. पुरोहित की भूमिका वनमाली पंडा, बरली पंडा, ऋषिकेश पंडा, सुखदेव दास व नागेश्वर होता ने निभायी. यजमान की भूमिका विजय भूषण साय ने निभायी. इस अवसर पर गोपाल प्रसाद कुलुकेरिया, सुशील श्रीवास्तव, मानकी लाल, परमानंद सिंह, आदित्य प्रसाद, वैजनाथ केसरी, कैलाश मेहर, वासुदेव साह, नागेश्वर प्रसाद, देवनारायण देहरी, फणिभूषण साहा, शिलानाथ सिंह आदि उपस्थित थे.