मलेरिया जांच में विशेष सावधानी बरतें

लैब टेक्निशियनों को दिया गया प्रशिक्षणफोटो फाइल:19एसआइएम:4-जानकारी देते प्रशिक्षक.सिमडेगा. सदर अस्पताल परिसर में लैब टेक्निशियनों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में पद स्थापित लैब टेक्निशियनों ने भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप में पटना के प्रमोद प्रसाद एवं प्रमोद कुमार उपस्थित थे. प्रशिक्षण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

लैब टेक्निशियनों को दिया गया प्रशिक्षणफोटो फाइल:19एसआइएम:4-जानकारी देते प्रशिक्षक.सिमडेगा. सदर अस्पताल परिसर में लैब टेक्निशियनों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में पद स्थापित लैब टेक्निशियनों ने भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप में पटना के प्रमोद प्रसाद एवं प्रमोद कुमार उपस्थित थे. प्रशिक्षण के दौरान लैब टेक्निशियनों को विभिन्न प्रकार की खून जांच की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. विशेष रूप से मलेरिया जांच की सावधानी पर बल दिया गया. मुख्य प्रशिक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि मलेरिया जांच में विशेष सावधानी बरतें. मलेरिया के कारण लोगों की मौत हो जाती हैं. इस जांच के माध्यम से कई जिंदगी बचती है तथा कई की चली जाती है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को मलेरिया नहीं और आप जांच में असावधानी बरतते हुए पॉजिटिव रिजल्ट देते हैं तो ऐसी हालत में रोगी मलेरिया का दवा लेता है, जिसका दुष्प्रभाव उसके शरीर पर पड़ सकता है. इसकी गंभीरता को देखते हुए मलेरिया जांच में विशेष सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि जांच के लिये स्लाइड लेने एवं उसमेें केमिकल मिलाने के समय भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रशिक्षण के दौरान अन्य जांच के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया. प्रशिक्षण में जिले के सभी सरकार स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्निशियनों ने भाग लिया. मौके पर डीएस डॉ विनोद उरांव भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version