किसान प्रदर्शनी 23 को
कोलेबिरा(सिमडेगा). प्रखंड कार्यालय परिसर में 23 फरवरी को नया सवेरा विकास केंद्र के तत्वावधान में सुबह 11 बजे से किसान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. केंद्र के कोषाध्यक्ष सरयू प्रसाद ने बताया कि पिछले दो वर्ष से उनका केंद्र प्रखंड के अघरमा पंचायत के आठ गांवों में ग्रामीणों की आजीविका के स्तर को उपर […]
कोलेबिरा(सिमडेगा). प्रखंड कार्यालय परिसर में 23 फरवरी को नया सवेरा विकास केंद्र के तत्वावधान में सुबह 11 बजे से किसान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. केंद्र के कोषाध्यक्ष सरयू प्रसाद ने बताया कि पिछले दो वर्ष से उनका केंद्र प्रखंड के अघरमा पंचायत के आठ गांवों में ग्रामीणों की आजीविका के स्तर को उपर उठाने के लिए कार्यरत है. अपने इसी प्रयास को प्रखंड के और भी किसानांे तक पहंुचाने के लिए किसान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.