47 परीक्षार्थियों के लिए तीन मार्च को होगी हिंदी ए की परीक्षा

झारखंड अधिविद्य परिषद का निर्णय सिमडेगा. झारखंड अधिविद्य परिषद ने परीक्षार्थियों के हक में त्वरित निर्णय लिया है. परिषद ने हिंदी ए की परीक्षा से वंचित हुए परीक्षार्थियों को पुन: तीन मार्च को उक्त परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है. जानकारी मुताबिक पिछले दिनों जोराम प्लस टू के कमरा नंबर पांच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

झारखंड अधिविद्य परिषद का निर्णय सिमडेगा. झारखंड अधिविद्य परिषद ने परीक्षार्थियों के हक में त्वरित निर्णय लिया है. परिषद ने हिंदी ए की परीक्षा से वंचित हुए परीक्षार्थियों को पुन: तीन मार्च को उक्त परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया है. जानकारी मुताबिक पिछले दिनों जोराम प्लस टू के कमरा नंबर पांच में हिंदी ए की परीक्षा थी. किंतु परीक्षकों की गलती से हिंदी ए के स्थान पर हिंदी बी का प्रश्न पत्र बांटा दिया गया था. परीक्षार्थियों का उक्त बात का पता परीक्षा लिख लेने के बाद चला. परीक्षार्थियांे ने परीक्षा नियंत्रक को इस बात की जानकारी दी. इधर, शिक्षा विभाग की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद को मामले से अवगत कराते हुए उचित मार्ग दर्शन का आग्रह किया गया. परिषद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षार्थियों के हक में निर्णय लिया. परिषद के आदेश पर (ज्ञापांक 2ए सी 705- 15) तीन मार्च को प्रथम पाली में वंचित 47 परीक्षार्थी को हिंदी ए की परीक्षा दिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version