लघु सिंचाई के संबंध में विमर्श
– कृषि सहकारिता सार्वजनिक संपदा व उद्योग समिति की बैठक सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में कृषि सहकारिता सार्वजनिक संपदा एवं उद्योग समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह जलडेगा प्रखंड के जिप सदस्य रोजालिया व शांता कंडूलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्षापात, खरीफ आच्छादान, बीज वितरण आदि पर विस्तार पूर्वक […]
– कृषि सहकारिता सार्वजनिक संपदा व उद्योग समिति की बैठक
सिमडेगा : जिला परिषद कार्यालय के सभागार में कृषि सहकारिता सार्वजनिक संपदा एवं उद्योग समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह जलडेगा प्रखंड के जिप सदस्य रोजालिया व शांता कंडूलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्षापात, खरीफ आच्छादान, बीज वितरण आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
लघु सिंचाई के संबंध में भी विचार–विमर्श किया गया. आइएनएसआइएमपी योजना के तहत मोटे अनाज का प्रत्यक्षण, बीजोपचार, किसान क्रेडिट कार्ड पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, जिप सदस्य नील जस्टीन बेक, अमन खेस, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ महालिंगम शिवम, भूमि संरक्षण पदाधिकारी गुप्तेश्वर सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी फूलकुमार जतरमा, कुलदीप ओहदार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.