झगरू नाला पर 250 मीटर रोड ध्वस्त

– रविकांत साहू – सिमडेगा : ठेठईटांगर प्रखंड के ताराबोगा के निकट स्थित झगरू नाला के पास बना रोड लगभग 250 मीटर तक बह गया. रोड बह जाने के कारण चार गांव के लगभग 400 आबादी गांवों में बंधक बन गये हैं. गांव के बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 2:57 AM

– रविकांत साहू –

सिमडेगा : ठेठईटांगर प्रखंड के ताराबोगा के निकट स्थित झगरू नाला के पास बना रोड लगभग 250 मीटर तक बह गया. रोड बह जाने के कारण चार गांव के लगभग 400 आबादी गांवों में बंधक बन गये हैं. गांव के बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक ठेठईटांगरताराबोगा मुख्य पथ पर स्थित कुरूमडेगी से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है झगरू नाला. भीषण बारिश के कारण झगरू नाला पर बना लगभग 250 मीटर रोड पूरी तरह से बह गया.

झगरू नाला के उस पार चार गांव हैं, बनिया टोली, गंझु टोली, कुरूमडेगी, जामटोल तथा लोहरा टोली. गांव के बच्चे ताराबोगा तथा सलंगापोस स्कूल पढ़ने के लिये आते थे. रोड बह जाने के कारण बच्चों का स्कूल आनाजाना बंद हो गया है.

रोजमर्रा की वस्तु राशन कोग्रामीण किसी प्रकार भार में उठा कर ले जाते हैं. युवा साइकिल को कंधे पर उठा कर नाला किसी प्रकार पार करते हैं. बारिश के दिनों में अगर कोई ग्रामीण बीमार पड़ जाता है तो उसे सिर्फ भार से ही लाया जा सकता है. कुसुमबेड़ा होकर ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय जा सकते हैं, किंतु इस रास्ते में जोखिम है. पूरा रास्ता जंगलों के बीच से होकर गुजरता है.

Next Article

Exit mobile version