डीसी ने योजनाओं का निरीक्षण किया

ठेठइटांगर(सिमडेगा). उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने ठेठइटांगर प्रखंड के केरया पंचायत का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना का निरीक्षण करते हुए सफेद एवं घटिया पत्थर को निर्माण कार्य में नहीं लगाने का निर्देश दिया. देवबहार में मनरेगा योजना के तहत हो रहे लिफ्ट एरिगेशन, मोरम पथ, कुआं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:03 PM

ठेठइटांगर(सिमडेगा). उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने ठेठइटांगर प्रखंड के केरया पंचायत का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना का निरीक्षण करते हुए सफेद एवं घटिया पत्थर को निर्माण कार्य में नहीं लगाने का निर्देश दिया. देवबहार में मनरेगा योजना के तहत हो रहे लिफ्ट एरिगेशन, मोरम पथ, कुआं निर्माण आदि का निरीक्षण किया तथा बीडीओ हरि उरांव को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त के सलाहकार शशि वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version