परीक्षा देने से वंचित हुई अर्चना

ठेठइटांगर(सिमडेगा). विभागीय लापरवाही के कारण यूसी जामपानी की मैट्रिक की छात्रा अर्चना डंुगडंुग अंगरेजी की परीक्षा से वंचित हो गयी. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अर्चना डंुगडंुग रोल कोड 14027 एवं रोल नंबर 90 का परीक्षा केंद्र प्लस उच्च विद्यालय अंगरेजी विषय की परीक्षा देने पहुंची. किंतु वीक्षकों ने देखा कि उसके एडमिट कार्ड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:04 PM

ठेठइटांगर(सिमडेगा). विभागीय लापरवाही के कारण यूसी जामपानी की मैट्रिक की छात्रा अर्चना डंुगडंुग अंगरेजी की परीक्षा से वंचित हो गयी. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अर्चना डंुगडंुग रोल कोड 14027 एवं रोल नंबर 90 का परीक्षा केंद्र प्लस उच्च विद्यालय अंगरेजी विषय की परीक्षा देने पहुंची. किंतु वीक्षकों ने देखा कि उसके एडमिट कार्ड में अंगरेजी के स्थान पर बंगला अंकित किया हुआ. इसके बाद वीक्षकों ने उसे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया. परिणाम स्वरूप अर्चना डंुगडंुग अंगरेजी की परीक्षा देने से वंचित रह गयी. इस संबंध में अर्चना डुंगडंुग ने बताया कि वह फार्म भरने के समय अंगरेजी विषय ही भरी थी. किंतु यह त्रुटि कहां से हुई वह उसे पता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version