:::::: केंद्रीय विद्यालय में भी होगी प्लस टू की पढ़ाई

विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकफोटो फाइल: 21एसआइएम: 3- बैठक में उपस्थित पदाधिकारीसिमडेगा. केंद्रीय विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर चर्चा की गयी. निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:04 PM

विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठकफोटो फाइल: 21एसआइएम: 3- बैठक में उपस्थित पदाधिकारीसिमडेगा. केंद्रीय विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर चर्चा की गयी. निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई शुरू करने पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि नया भवन बनने के बाद अगले सत्र से प्लस टू की पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी. बैठक में संवेदक को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. विभाग की ओर 16 मई तक भवन निर्माण की तिथि निर्धारित की गयी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि बच्चों का विद्यालय शुल्क अब बैंक में जमा होगा. जो अभिभावक खुद पैसा जमा करायेंगे. सभी अभिभावक यूनियन बैंक में फीस जमा करेंगे. ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा देने का निर्णय लिया गया. बैठक में विद्यालय के नामांकन सहित अन्य विषयों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में एसडीओ दिलेश्वर महतो, विद्यालय प्राचार्या मिलियानी कुजूर, आइटीडीए के निदेशक राम सागर, सेंट मेरीज स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर जोन तिर्की, महिला महाविद्यालय की प्राचार्या कांता निर्मला कुल्लू, मार्टिना एक्का के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version