स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी
सिमडेगा. खुंटीटोली के हाताटोली में नाबार्ड एवं अमर जागृति केंद्र के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में सर्वोदय किसान क्लब के सदस्य सहित महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया. रैली में शामिल लोग हाताटोली, नदीटोली होते हुए आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचे. आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई अभियान चलाया गया. यहां पर उपस्थित ग्रामीणों […]
सिमडेगा. खुंटीटोली के हाताटोली में नाबार्ड एवं अमर जागृति केंद्र के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में सर्वोदय किसान क्लब के सदस्य सहित महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया. रैली में शामिल लोग हाताटोली, नदीटोली होते हुए आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचे.
आंगनबाड़ी केंद्र में सफाई अभियान चलाया गया. यहां पर उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. शपथ के दौरान ग्रामीणों गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक दी. कार्यक्रम में संस्था के सचिव अजीत कुमार, किसान क्लब के सदस्य प्रभुदान केरकेट्टा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.