एक साल में ही पुलिया की हालत जर्जर
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : सिमडेगा–राउरकेला पथ पर एक साल पूर्व बनी कई पुलिया पहली बरसात में ही जर्जर हो गयी है. एनएच पर बनी सभी पुलिया बैठ गयी है. एक साल पहले केरया, केरया पहानटोली, केरया मियांटोली, केरया घाटतरी, सिहरजोर, तरगा आदि स्थानों पर पुलिया का निर्माण किया गया था. किंतु बारिश की शुरुआती दौर में […]
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : सिमडेगा–राउरकेला पथ पर एक साल पूर्व बनी कई पुलिया पहली बरसात में ही जर्जर हो गयी है. एनएच पर बनी सभी पुलिया बैठ गयी है. एक साल पहले केरया, केरया पहानटोली, केरया मियांटोली, केरया घाटतरी, सिहरजोर, तरगा आदि स्थानों पर पुलिया का निर्माण किया गया था. किंतु बारिश की शुरुआती दौर में ही उक्त सभी पुलिया की स्थिति दयनीय हो गयी है.
पुलिया रोड लेबल से नीचे तक धंस चुकी है. भारी वाहन के चालक जान जोखिम में डाल कर इस पर से पार होते हैं. यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है. ठेठइटांगर से बांसजोर तक कई पुलिया ऐसी हैं जिसकी हालत नाजुक है. समय रहते इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया, तो पुलिया क्षतिग्रस्त होने से रोड जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है.