भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ धरना
सिमडेगा. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ असीम हेरेंज के नेतृत्व में धरना दिया गया. धरने क्रम में राष्ट्रपति के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों एवं महिलाओं को नुकसान पहंुचानेवाली है. इससे सिर्फ पूंजीपतियों व दलालों को लाभ मिलेगा. इसलिए […]
सिमडेगा. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ असीम हेरेंज के नेतृत्व में धरना दिया गया. धरने क्रम में राष्ट्रपति के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसानों एवं महिलाओं को नुकसान पहंुचानेवाली है.
इससे सिर्फ पूंजीपतियों व दलालों को लाभ मिलेगा. इसलिए इस अध्यादेश को रद्द किया जाना चाहिए. धरना में मुख्य रूप से अलफोंस मुंडू, सिरिल मिंज, दीपक बेक, जीवन मसीह किड़ो, बहामनी किड़ो, प्रफुल केरकेट्टा, जोसेफ डंुगडंुग, ए टेटे, फ्रांसिस डंुगडंुग आदि उपस्थित थे.