मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना

सिमडेगा. आंगनबाड़ी केंद्र सेविका संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कई मांग रखी है. मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सेविकाओं को अप्रैल 2014 से फरवरी 2015 तक में मात्र तीन माह का ही पोषाहार की राशि दी गयी है. साथ ही वर्ष 2011 के मार्च माह एवं 2012 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:04 PM

सिमडेगा. आंगनबाड़ी केंद्र सेविका संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कई मांग रखी है. मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सेविकाओं को अप्रैल 2014 से फरवरी 2015 तक में मात्र तीन माह का ही पोषाहार की राशि दी गयी है. साथ ही वर्ष 2011 के मार्च माह एवं 2012 के फरवरी एवं मार्च माह का भी भी भुगतान नहीं हुआ है. जलावन लकड़ी की राशि भी मात्र 80 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. जबकि जलावन की लकड़ी में प्रतिमाह आठ सौ रुपये तक खर्च होते हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि रेडी टू ईट का परिवहन खर्च भी सेविकाओं को भी भरना पड़ता है. ऐसी परिस्थिति में केंद्र चलाना मुश्किल हो गया है. सेविकाओं ने कहा है कि यदि उक्त समस्याओं को फरवरी माह तक पूरा नहीं किया गया तो सभी सेविका मार्च माह से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जायेंगे.