हॉकी खिलाडि़यों का चयन किया गया
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हॉकी खिलाडि़यों के चयन के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया. चयनित खिलाड़ी आर्मी बालक हॉकी सेंटर दानापुर पटना में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. हालांकि चयनित खिलाडि़यों को पटना में 20 मार्च को आयोजित चयन ट्रायल में भी भाग लेना होगा. चयनित खिलाडि़यों में डेविड मिंज, अलबर्ट मिंज, साजेन होरो, […]
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हॉकी खिलाडि़यों के चयन के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया. चयनित खिलाड़ी आर्मी बालक हॉकी सेंटर दानापुर पटना में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. हालांकि चयनित खिलाडि़यों को पटना में 20 मार्च को आयोजित चयन ट्रायल में भी भाग लेना होगा. चयनित खिलाडि़यों में डेविड मिंज, अलबर्ट मिंज, साजेन होरो, पिंकेल बरला, निर्मल कुजूर, जुलयुस बरला, अमित लकड़ा, निर्मल मिंज, मनोरंजन मिंज, मारकुस लकड़ा, अंकिल रूपेश बेग, अजय मिंज, अलबर्ट डंुगडंुग, सुगल केरकेट्टा, आश्रित बाड़ा, अंकित कैथवार के नाम शामिल हैं. चयन ट्रायल में दानापुर सेंटर के कोच असन शर्मा, सिमडेगा कोच प्रतिमा बरवा, मनसिद्ध स्वांसी, मनोज कोनबेगी, दीपक लकड़ा, वीणा केरकेट्टा, दिनेश रावत, सुमेश्वर प्रसाद, निकोदिन लुगून, चंद्रेश्वर मांझी आदि उपस्थित थे.